How to avoid getting unnecessary emails ?

Saturday, March 31, 2018



→Any mobile and laptop users will have an additional e-mail problem on websites, travels on twitter, unnecessary calls on mobile, messaging, and inbox. Sometimes there are e-mails in which phishing or other hacking tricks can damage your data.

→Your inbox is full from such Fake E-mail and can also cause you great damage. Often service providers continue to send e-mails despite unsubscribing to the mail service. If you are a G-mail user, you can block such unnecessary e-mail.


Do it to avoid getting unnecessary E-mails :

- Login with your E-mail ID and password first on Google.


- Search for the name of the e-mail sender, group or service provider.


- Open E-mail


- Click on an arrow next to the mail sender's name / ID.


- Block here by clicking on the sender's name and address.


You can also avoid e-mail made by unnecessary e-mails or selective users.


Make your own name ring tone.

Friday, February 16, 2018
Think that your phone will call you by your name when someone calls. How interesting it is. ☺ 

And specially when you're in a group and phone will say your name.... But,  how? 

Don't worry, i have an website which will create a ringtone according to your name. What you have to do is, just enter the name and enjoy 😍 ☺... 
  • Make your own name Ringtone it's too easy.

  • Click on given below image.
⇊⇊⇊⇊


Unknown fact of National Anthem you should know.

Tuesday, January 23, 2018
You may know the national anthtypeBut some of the unknown fact about national anthem that you should know.

  • Our national anthem is Jana Gana Mana
  • Written in Highly sanskritised Bengali.
  • It was first sung in culcutta session of the indian national congress on 27-Dec-1911.
  • It was officially adopted by the constitute Assembly As the indian National Anthem 14-Jan-1950.
  • Playing time of full version is Approximately 52 Seconds.
  • A short version (Consisting first and last lines of the stanza)  is Approximately 20 Second.
 Purpose of National Anthem

  • National Anthem is a song that is used in an Officially Capacity to Represent and Inspire Patriotism in a Country.
  • National anthem arouses feelings of nationalism and reminds citizens of the history and culture of the country.
  • It play as a Similar role to a country's motto or flag.
  • Jana Gana Mana have 5 Paragraphs many people don't know (Because all are not sung).
  • National Anthem always be sung in open area under the sky.
  • National anthem cannot be sing under the roof.
  • It cannot be sung after sunset. 
  • It cannot be sing Anytime, anywhere. 
  • Each and every country has don't have have national anthem and national song.
  • But india have both of national anthem and national song.
  • National anthem, requires the audience to give it a standing ovation and sing along with it.
  • There are rules and regulations as well as propriety pertaining to a national anthem.
  • National song is not sung compulsory in national ceremonies only where national anhem has to be sung.
  • A national anthem is a song that is set to music and has an exalted status for the people of the country.

------------------JAI HIND---------------------------

  • Also check this blog for this type of  knowledge and share it. 
  • And give feedback for your complaint or suggestion.
  • Be happy. 


Unknown fact of Kuldhara(haunted city), Rajsthan history in Hindi

Sunday, December 31, 2017
हमारे देश भारत के कई शहर अपने दामन में कई रहस्यमयी घटनाओ को समेटे हुए है ऐसी ही एक घटना हैं राजस्थान के जैसलमेर जिले के कुलधरा(Kuldhara) गाँव कि, यह गांव पिछले 170 सालों से वीरान पड़ा हैं। कुलधरा(Kuldhara) गाँव के हज़ारों लोग एक ही रात मे इस गांव को खाली कर के चले गए थे  और जाते जाते श्राप दे गए थे कि यहाँ फिर कभी कोई नहीं बस पायेगा। तब से गाँव वीरान पड़ा हैं।

कहा जाता है कि यह गांव रूहानी ताकतों के कब्जे में हैं, कभी एक हंसता खेलता यह गांव आज एक खंडहर में तब्दील हो चुका है| टूरिस्ट प्लेस में बदल चुके कुलधरा गांव घूमने आने वालों के मुताबिक यहां रहने वाले पालीवाल ब्राह्मणों की आहट आज भी सुनाई देती है। उन्हें वहां हरपल ऐसा अनुभव होता है कि कोई आसपास चल रहा है। बाजार के चहल-पहल की आवाजें आती हैं, महिलाओं के बात करने उनकी चूडिय़ों और पायलों की आवाज हमेशा ही वहां के माहौल को भयावह बनाते हैं। प्रशासन ने इस गांव की सरहद पर एक फाटक बनवा दिया है जिसके पार दिन में तो सैलानी घूमने आते रहते हैं लेकिन रात में इस फाटक को पार करने की कोई हिम्मत नहीं करता हैं।

वैज्ञानिक तरीके से हुआ था गाँव का निर्माण 
कुलधरा(Kuldhara) जैसलमेर से लगभग अठारह किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है । पालीवाल समुदाय के इस इलाक़े में चौरासी गांव थे और यह उनमें से एक था । मेहनती और रईस पालीवाल की कुलधार शाखा ने सन 1291 में तकरीबन छह सौ घरों वाले इस गांव को बसाया था। कुलधरा गाँव पूर्ण रूप से वैज्ञानिक तौर पर बना था। ईट पत्थर से बने इस गांव की बनावट ऐसी थी कि यहां कभी गर्मी का अहसास नहीं होता था। कहते हैं कि इस कोण में घर बनाए गये थे कि हवाएं सीधे घर के भीतर होकर गुज़रती थीं । कुलधरा के ये घर रेगिस्ताकन में भी वातानुकूलन का अहसास देते थे । इस जगह गर्मियों में तापमान 45 डिग्री रहता हैं पर आप यदि अब भी भरी गर्मी में इन वीरान पडे मकानो में जायेंगे तो आपको शीतलता का अनुभव होगा। गांव के तमाम घर झरोखों के ज़रिए आपस में जुड़े थे इसलिए एक सिरे वाले घर से दूसरे सिरे तक अपनी बात आसानी से पहुंचाई जा सकती थी । घरों के भीतर पानी के कुंड, ताक और सीढि़यां कमाल के हैं ।
पालीवाल ब्राम्हण होते हुए भी बहुत ही उद्यमी समुदाय था । अपनी बुद्धिमत्ताl, अपने कौशल और अटूट परिश्रम के रहते पालीवालों ने धरती पर सोना उगाया था । हैरत की बात ये है कि पाली से कुलधरा आने के बाद पालीवालों ने रेगिस्तापनी सरज़मीं के बीचोंबीच इस गांव को बसाते हुए खेती पर केंद्रित समाज की परिकल्पलना की थी । रेगिस्ता़न में खेती । पालीवालों के समृद्धि का रहस्य था । जिप्सरम की परत वाली ज़मीन को पहचानना और वहां पर बस जाना । पालीवाल अपनी वैज्ञानिक सोच, प्रयोगों और आधुनिकता की वजह से उस समय में भी इतनी तरक्की कर पाए थे ।
पालीवाल समुदाय आमतौर पर खेती और मवेशी पालने पर निर्भर रहता था । और बड़ी शान से जीता था । जिप्सआम की परत बारिश के पानी को ज़मीन में अवशोषित होने से रोकती और इसी पानी से पालीवाल खेती करते । और ऐसी वैसी नहीं बल्कि जबर्दस्तं फसल पैदा करते । पालीवालों के जल-प्रबंधन की इसी तकनीक ने थार रेगिस्तारन को इंसानों और मवेशियों की आबादी या तादाद के हिसाब से दुनिया का सबसे सघन रेगिस्ताकन बनाया । पालीवालों ने ऐसी तकनीक विकसित की थी कि बारिश का पानी रेत में गुम नहीं होता था बल्कि एक खास गहराई पर जमा हो जाता था ।

कुलधरा के वीरान होने कि कहानी (Story of Kuldhara)
जो गाँव इतना विकसित था तो फिर क्या वजह रही कि वो गाँव रातों रात वीरान हो गया। इसकी वजह था गाँव   का अय्याश दीवान सालम सिंह जिसकी गन्दी नज़र गाँव कि एक खूबसूरत लड़की पर पड़ गयी थी। दीवान उस लड़की के पीछे इस कदर पागल था कि बस किसी तरह से उसे पा लेना चाहता था। उसने इसके लिए ब्राह्मणों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई कि जब सत्ता के मद में चूर उस दीवान ने लड़की के घर संदेश भिजवाया कि यदि अगले पूर्णमासी तक उसे लड़की नहीं मिली तो वह गांव पर हमला करके लड़की को उठा ले जाएगा। गांववालों के लिए यह मुश्किल की घड़ी थी। उन्हें या तो गांव बचाना था या फिर अपनी बेटी। इस विषय पर निर्णय लेने के लिए सभी 84 गांव वाले एक मंदिर पर इकट्ठा हो गए और पंचायतों ने फैसला किया कि कुछ भी हो जाए अपनी लड़की उस दीवान को नहीं देंगे।
फिर क्या था, गांव वालों ने गांव खाली करने का निर्णय कर लिया और रातोंरात सभी 84 गांव आंखों से ओझल हो गए। जाते-जाते उन्होंने श्राप दिया कि आज के बाद इन घरों में कोई नहीं बस पाएगा। आज भी वहां की हालत वैसी ही है जैसी उस रात थी जब लोग इसे छोड़ कर गए थे।

आज भी है श्राप का असर:
पालीवाल ब्राह्मणों के श्राप का असर यहां आज भी देखा जा सकता है। जैसलमेर के स्थानीय निवासियों की मानें तो कुछ परिवारों ने इस जगह पर बसने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। स्थानिय लोगों का तो यहां तक कहना है कि कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो वहां गए जरूर लेकिन लौटकर नहीं आए। उनका क्या हुआ, वे कहां गए कोई नहीं जानता।
यहां के धरती में दबा है सोना इसलिए आते हैं पर्यटक: 
पर्यटक यहां इस चाह में आते हैं कि उन्हें यहां दबा हुआ सोना मिल जाए। इतिहासकारों के मुताबिक पालीवाल ब्राह्मणों ने अपनी संपत्ति जिसमें भारी मात्रा में सोना-चांदी और हीरे-जवाहरात थे, उसे जमीन के अंदर दबा रखा था। यही वजह है कि जो कोई भी यहां आता है वह जगह-जगह खुदाई करने लग जाता है। इस उम्मीद से कि शायद वह सोना उनके हाथ लग जाए। यह गांव आज भी जगह-जगह से खुदा हुआ मिलता है।

गाँव में अब ४०० खण्डहर घर देखे जा सकते है, जिसमें अब वर्तमान में कोई नहीं रहता है किन्तु किंवदन्तियों के अनुसार यहाँ भूत रहते है। लक्ष्मी चन्द द्वारा रचित इतिहास ग्रन्थ तवारीख-ए-जैसलमेर (१८९९) जिसमें लिखा गया है कि यहां पालीवाल ब्राह्मण जाति के लोग रहते थे। जबकि ऱेजवी के मुताबिक यहाँ १७वीं १८ वीं शताब्दी में कुलधरा गाँव में तकरीबन १५८८ लोग रहते थे। एक ब्रिटिश अधिकारी जेम्स टॉड के अनुसार यहां की जनसंख्या १८१५ ईस्वी में कुल ८०० ही थी जिसमें २०० परिवार थे।

पेरानार्मल सोसायटी की टीम ने कि कुलधरा में पड़ताल :-
मई 2013 मे दिल्ली से आई भूत प्रेत व आत्माओं पर रिसर्च करने वाली पेरानार्मल सोसायटी की टीम ने कुलधरा(Kuldhara) गांव में बिताई रात। टीम ने माना कि यहां कुछ न कुछ असामान्य जरूर है। टीम के एक सदस्य ने बताया कि विजिट के दौरान रात में कई बार मैंने महसूस किया कि किसी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा, जब मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था। पेरानॉर्मल सोसायटी के उपाध्यक्ष अंशुल शर्मा ने बताया था कि हमारे पास एक डिवाइस है जिसका नाम गोस्ट बॉक्स है। इसके माध्यम से हम ऐसी जगहों पर रहने वाली आत्माओं से सवाल पूछते हैं। कुलधरा में भी ऐसा ही किया जहां कुछ आवाजें आई तो कहीं असामान्य रूप से आत्माओं ने अपने नाम भी बताए। शनिवार चार मई की रात्रि में जो टीम कुलधरा गई थी उनकी गाडिय़ों पर बच्चों के हाथ के निशान मिले। टीम के सदस्य जब कुलधरा गांव में घूमकर वापस लौटे तो उनकी गाडिय़ों के कांच पर बच्चों के पंजे के निशान दिखाई दिए। (जैसा कि कुलधरा(Kuldhara) गई टीम के सदस्यों ने मीडिया को बताया )

10th and 12th Bord time table

Sunday, December 31, 2017
  • Gujarat Bord has announced exam dates of SSC & HSC.
  • Exam beginning date is 12 -march- 2018  And will be end 28 -March -2018.
  • So Students can prepare all the subject perfectly and get full marks of Each subject. 

10th Time table


12th timetable

Wright Brothers history

Sunday, December 17, 2017
Wright Brothers history

  • Near Kitty Hawk, North Carolina, Orville and Wilbur Wright make the first successful flight in history of a self-propelled, heavier-than-air aircraft. Orville piloted the gasoline-powered, propeller-driven biplane, which stayed aloft for 12 seconds and covered 120 feet on its inaugural flight.

  • Orville and Wilbur did not attend college, but they possessed extraordinary technical ability and a sophisticated approach to solving problems in mechanical design. They built printing presses and in 1892 opened a bicycle sales and repair shop. Soon, they were building their own bicycles, and this experience, combined with profits from their various businesses, allowed them to pursue actively their dream of building the world’s first airplane.
  •  Their first glider, tested in 1900, performed poorly, but a new design, tested in 1901, was more successful. Later that year, they built a wind tunnel where they tested nearly 200 wings and airframes of different shapes and designs. The brothers’ systematic experimentations paid off–they flew hundreds of successful flights in their 1902 glider at Kill Devils Hills near Kitty Hawk. 
During the next few years, the Wright brothers further developed their airplanes but kept a low profile about their successes in order to secure patents and contracts for their flying machines. By 1905, their aircraft could perform complex maneuvers and remain aloft for up to 39 minutes at a time.

  •  In 1908, they traveled to France and made their first public flights, arousing widespread public excitement.
  • In 1909, the U.S. Army’s Signal Corps purchased a specially constructed plane, and the brothers founded the Wright Company to build and market their aircraft. Wilbur Wright died of typhoid fever in 1912; Orville lived until 1948.
The historic Wright brothers’ aircraft of 1903 is on permanent display at the National Air and Space Museum in Washington, D.C.

Indian flag unknown Facts.

Saturday, December 16, 2017

हर देश का अपना झंडा और सविंधान होता है। हमारे देश का तिरंगा झंडा भी हमारे देश का गौरव है। देश का तिरंगा हमारे देश के तप – त्याग और बलिदान की निशानी है क्योंकि झंडे के नीचे ही स्वतंत्रता संग्राम लड़ा गया। इसीलिए दोस्तों आज हम आप के लिए भारतीय तिरंगे के बारे में कुछ ऐसी रोचक जानकारियां लेकर आए हैं जो हर भारतीय को पता होनी चाहिए
● 29 मई 1953 को रास्ट्रीय ध्वज को दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवेरेस्ट ( Mount Everest ) पर फ़हराया गया था।
● राष्ट्रीय ध्वज को विदेशी जमीन परभीखाजी खामा के द्वारा फ़हराया गया था।
● सन 1984 में अन्तरिक्ष पर पहला राष्ट्रिय ध्वजराकेश शर्मा के द्वारा फ़हराया गया था।
● भारतीय तिरंगे के तीन रंग होते हैं केसरिया , सफेद और हरा रंग
●→केसरिया रंग शक्ति और साहस को दर्शाता है
●→सफेद रंग शान्ति , पवित्रता और सत्य का प्रतीक माना गया है।
●→हरा रंग बुद्धि , भाईचारा और देश की हरियाली को दर्शाता है।
● तिरंगे के तीनों रंगों के बीच में एक चक्र होता है अशोक चक्र कहते हैं यो नीले रंग का होता है जिसमे 24 लकीरें होती हैं। इस चक्र का मतलब है के हमें कभी भी रुकना नहीं चाहिए जीवन गतिशील है।
● भारत का पहला तिरंगा 7 अगस्त 1906 को फ़हराया गया था।
● हमारे झंडे को पिंगली वेंकैया ने डिजाईन किया था। सबसे पहले इसमें दो रंग थे लाल और हरा रंग बाद में इसमें सफेद रंग शामिल किया गया।
● सन 2014 में चेन्नई में लगभग पचास हज़ार लोगों ने राष्ट्रीय तिरंगा बनाकर एक रिकॉर्ड कायम किया था ।
● आज़ादी से पहले झंडे के बीचो –बीच अशोक चक्र की जगह चरखा हुआ करता था परन्तु आज़ादी के बाद चरखे के स्थान पर अशोक चक्र का निशान छापा गया ।
● किसी भी हालत में ख़राब या फटा हुआ तिरंगा नहीं लहराया जा सकता है ।
● देश के तिरंगे का इस्तेमाल किसी भी तरह की सजावट जा फिर वर्दी के लिए नहीं किया जा सकता है ।

Activity video by Invincible At Dalhousie

Monday, December 11, 2017
Activity video by Invincible At Dalhousie
Activity video by Invincible NGO At Dalhousie



Increasing the timing of linking ADHAR with a PANcard

Saturday, December 09, 2017
Increasing the timing of linking ADHAR with a PANcard


→ PAN link to the ADHAR Card.

The government has extended the deadline for linking the ADHAR card with the PAN card. The government has increased the deadline to March 31, 2017. The time limit for linking ADHAR with the PANcard has been increased for the third time. The Central Government has earlier told the Supreme Court that it is ready to increase the deadline for linking various services and welfare schemes to 31 March 2018.

→ If you want to link a ADHAR card with your PAN card, follow the steps below.

1. To do this, go to the first e-filing website (https://incometaxindiaefiling.gov.in/) to link a ADHAR link with a PAN card to a PAN card. If you are going to this website for the first time, then first click on Register Here.

2. After providing the details of the PAN card, make the password after the OTP verification.

3. Log in thereafter.

4. If you already have an account, just click Login Here

5. Enter your PAN number in the user id.

6. Then delete the password and copy code. Click on Login at the end.

7. Then the popup window will come in front, in which you will be asked to link the ADHAR number.

8. Then, put a ADHAR number in it and then delete the code.

9. Click Link Now at the bottom. You can easily link both numbers even if you do not see a popup window. For that go to the profile settings in the top menu and click on Link aadhar.

10. Then, click on its ADHAR number and then click Save.

World's All the radio stations are In one click.

Friday, December 08, 2017
World's All the radio stations are In one click.

આ લિંક ક્લિક કરવાથી દુનિયાનો ગોળો ખૂલશે. તેમાં આખી દુનિયામાં જેટલા રેડિયો સ્ટેશન હશે તે લીલા ટપકાના સ્વરૂપે દેખાશે. ગમે તે ટપકા પર ક્લિક કરશો એટલે જેતે વિસ્તારના રેડિયો કાર્યક્રમ એકદમ ચોખ્ખા સંભળાશે. મસ્ત છે, Try it.

● And share this link.

Click here for listen

Follow us