Unknown fact of Kuldhara(haunted city), Rajsthan history in Hindi

Sunday, December 31, 2017
हमारे देश भारत के कई शहर अपने दामन में कई रहस्यमयी घटनाओ को समेटे हुए है ऐसी ही एक घटना हैं राजस्थान के जैसलमेर जिले के कुलधरा(Kuldhara) गाँव कि, यह गांव पिछले 170 सालों से वीरान पड़ा हैं। कुलधरा(Kuldhara) गाँव के हज़ारों लोग एक ही रात मे इस गांव को खाली कर के चले गए थे  और जाते जाते श्राप दे गए थे कि यहाँ फिर कभी कोई नहीं बस पायेगा। तब से गाँव वीरान पड़ा हैं।

कहा जाता है कि यह गांव रूहानी ताकतों के कब्जे में हैं, कभी एक हंसता खेलता यह गांव आज एक खंडहर में तब्दील हो चुका है| टूरिस्ट प्लेस में बदल चुके कुलधरा गांव घूमने आने वालों के मुताबिक यहां रहने वाले पालीवाल ब्राह्मणों की आहट आज भी सुनाई देती है। उन्हें वहां हरपल ऐसा अनुभव होता है कि कोई आसपास चल रहा है। बाजार के चहल-पहल की आवाजें आती हैं, महिलाओं के बात करने उनकी चूडिय़ों और पायलों की आवाज हमेशा ही वहां के माहौल को भयावह बनाते हैं। प्रशासन ने इस गांव की सरहद पर एक फाटक बनवा दिया है जिसके पार दिन में तो सैलानी घूमने आते रहते हैं लेकिन रात में इस फाटक को पार करने की कोई हिम्मत नहीं करता हैं।

वैज्ञानिक तरीके से हुआ था गाँव का निर्माण 
कुलधरा(Kuldhara) जैसलमेर से लगभग अठारह किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है । पालीवाल समुदाय के इस इलाक़े में चौरासी गांव थे और यह उनमें से एक था । मेहनती और रईस पालीवाल की कुलधार शाखा ने सन 1291 में तकरीबन छह सौ घरों वाले इस गांव को बसाया था। कुलधरा गाँव पूर्ण रूप से वैज्ञानिक तौर पर बना था। ईट पत्थर से बने इस गांव की बनावट ऐसी थी कि यहां कभी गर्मी का अहसास नहीं होता था। कहते हैं कि इस कोण में घर बनाए गये थे कि हवाएं सीधे घर के भीतर होकर गुज़रती थीं । कुलधरा के ये घर रेगिस्ताकन में भी वातानुकूलन का अहसास देते थे । इस जगह गर्मियों में तापमान 45 डिग्री रहता हैं पर आप यदि अब भी भरी गर्मी में इन वीरान पडे मकानो में जायेंगे तो आपको शीतलता का अनुभव होगा। गांव के तमाम घर झरोखों के ज़रिए आपस में जुड़े थे इसलिए एक सिरे वाले घर से दूसरे सिरे तक अपनी बात आसानी से पहुंचाई जा सकती थी । घरों के भीतर पानी के कुंड, ताक और सीढि़यां कमाल के हैं ।
पालीवाल ब्राम्हण होते हुए भी बहुत ही उद्यमी समुदाय था । अपनी बुद्धिमत्ताl, अपने कौशल और अटूट परिश्रम के रहते पालीवालों ने धरती पर सोना उगाया था । हैरत की बात ये है कि पाली से कुलधरा आने के बाद पालीवालों ने रेगिस्तापनी सरज़मीं के बीचोंबीच इस गांव को बसाते हुए खेती पर केंद्रित समाज की परिकल्पलना की थी । रेगिस्ता़न में खेती । पालीवालों के समृद्धि का रहस्य था । जिप्सरम की परत वाली ज़मीन को पहचानना और वहां पर बस जाना । पालीवाल अपनी वैज्ञानिक सोच, प्रयोगों और आधुनिकता की वजह से उस समय में भी इतनी तरक्की कर पाए थे ।
पालीवाल समुदाय आमतौर पर खेती और मवेशी पालने पर निर्भर रहता था । और बड़ी शान से जीता था । जिप्सआम की परत बारिश के पानी को ज़मीन में अवशोषित होने से रोकती और इसी पानी से पालीवाल खेती करते । और ऐसी वैसी नहीं बल्कि जबर्दस्तं फसल पैदा करते । पालीवालों के जल-प्रबंधन की इसी तकनीक ने थार रेगिस्तारन को इंसानों और मवेशियों की आबादी या तादाद के हिसाब से दुनिया का सबसे सघन रेगिस्ताकन बनाया । पालीवालों ने ऐसी तकनीक विकसित की थी कि बारिश का पानी रेत में गुम नहीं होता था बल्कि एक खास गहराई पर जमा हो जाता था ।

कुलधरा के वीरान होने कि कहानी (Story of Kuldhara)
जो गाँव इतना विकसित था तो फिर क्या वजह रही कि वो गाँव रातों रात वीरान हो गया। इसकी वजह था गाँव   का अय्याश दीवान सालम सिंह जिसकी गन्दी नज़र गाँव कि एक खूबसूरत लड़की पर पड़ गयी थी। दीवान उस लड़की के पीछे इस कदर पागल था कि बस किसी तरह से उसे पा लेना चाहता था। उसने इसके लिए ब्राह्मणों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई कि जब सत्ता के मद में चूर उस दीवान ने लड़की के घर संदेश भिजवाया कि यदि अगले पूर्णमासी तक उसे लड़की नहीं मिली तो वह गांव पर हमला करके लड़की को उठा ले जाएगा। गांववालों के लिए यह मुश्किल की घड़ी थी। उन्हें या तो गांव बचाना था या फिर अपनी बेटी। इस विषय पर निर्णय लेने के लिए सभी 84 गांव वाले एक मंदिर पर इकट्ठा हो गए और पंचायतों ने फैसला किया कि कुछ भी हो जाए अपनी लड़की उस दीवान को नहीं देंगे।
फिर क्या था, गांव वालों ने गांव खाली करने का निर्णय कर लिया और रातोंरात सभी 84 गांव आंखों से ओझल हो गए। जाते-जाते उन्होंने श्राप दिया कि आज के बाद इन घरों में कोई नहीं बस पाएगा। आज भी वहां की हालत वैसी ही है जैसी उस रात थी जब लोग इसे छोड़ कर गए थे।

आज भी है श्राप का असर:
पालीवाल ब्राह्मणों के श्राप का असर यहां आज भी देखा जा सकता है। जैसलमेर के स्थानीय निवासियों की मानें तो कुछ परिवारों ने इस जगह पर बसने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। स्थानिय लोगों का तो यहां तक कहना है कि कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो वहां गए जरूर लेकिन लौटकर नहीं आए। उनका क्या हुआ, वे कहां गए कोई नहीं जानता।
यहां के धरती में दबा है सोना इसलिए आते हैं पर्यटक: 
पर्यटक यहां इस चाह में आते हैं कि उन्हें यहां दबा हुआ सोना मिल जाए। इतिहासकारों के मुताबिक पालीवाल ब्राह्मणों ने अपनी संपत्ति जिसमें भारी मात्रा में सोना-चांदी और हीरे-जवाहरात थे, उसे जमीन के अंदर दबा रखा था। यही वजह है कि जो कोई भी यहां आता है वह जगह-जगह खुदाई करने लग जाता है। इस उम्मीद से कि शायद वह सोना उनके हाथ लग जाए। यह गांव आज भी जगह-जगह से खुदा हुआ मिलता है।

गाँव में अब ४०० खण्डहर घर देखे जा सकते है, जिसमें अब वर्तमान में कोई नहीं रहता है किन्तु किंवदन्तियों के अनुसार यहाँ भूत रहते है। लक्ष्मी चन्द द्वारा रचित इतिहास ग्रन्थ तवारीख-ए-जैसलमेर (१८९९) जिसमें लिखा गया है कि यहां पालीवाल ब्राह्मण जाति के लोग रहते थे। जबकि ऱेजवी के मुताबिक यहाँ १७वीं १८ वीं शताब्दी में कुलधरा गाँव में तकरीबन १५८८ लोग रहते थे। एक ब्रिटिश अधिकारी जेम्स टॉड के अनुसार यहां की जनसंख्या १८१५ ईस्वी में कुल ८०० ही थी जिसमें २०० परिवार थे।

पेरानार्मल सोसायटी की टीम ने कि कुलधरा में पड़ताल :-
मई 2013 मे दिल्ली से आई भूत प्रेत व आत्माओं पर रिसर्च करने वाली पेरानार्मल सोसायटी की टीम ने कुलधरा(Kuldhara) गांव में बिताई रात। टीम ने माना कि यहां कुछ न कुछ असामान्य जरूर है। टीम के एक सदस्य ने बताया कि विजिट के दौरान रात में कई बार मैंने महसूस किया कि किसी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा, जब मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था। पेरानॉर्मल सोसायटी के उपाध्यक्ष अंशुल शर्मा ने बताया था कि हमारे पास एक डिवाइस है जिसका नाम गोस्ट बॉक्स है। इसके माध्यम से हम ऐसी जगहों पर रहने वाली आत्माओं से सवाल पूछते हैं। कुलधरा में भी ऐसा ही किया जहां कुछ आवाजें आई तो कहीं असामान्य रूप से आत्माओं ने अपने नाम भी बताए। शनिवार चार मई की रात्रि में जो टीम कुलधरा गई थी उनकी गाडिय़ों पर बच्चों के हाथ के निशान मिले। टीम के सदस्य जब कुलधरा गांव में घूमकर वापस लौटे तो उनकी गाडिय़ों के कांच पर बच्चों के पंजे के निशान दिखाई दिए। (जैसा कि कुलधरा(Kuldhara) गई टीम के सदस्यों ने मीडिया को बताया )

10th and 12th Bord time table

Sunday, December 31, 2017
  • Gujarat Bord has announced exam dates of SSC & HSC.
  • Exam beginning date is 12 -march- 2018  And will be end 28 -March -2018.
  • So Students can prepare all the subject perfectly and get full marks of Each subject. 

10th Time table


12th timetable

Wright Brothers history

Sunday, December 17, 2017
Wright Brothers history

  • Near Kitty Hawk, North Carolina, Orville and Wilbur Wright make the first successful flight in history of a self-propelled, heavier-than-air aircraft. Orville piloted the gasoline-powered, propeller-driven biplane, which stayed aloft for 12 seconds and covered 120 feet on its inaugural flight.

  • Orville and Wilbur did not attend college, but they possessed extraordinary technical ability and a sophisticated approach to solving problems in mechanical design. They built printing presses and in 1892 opened a bicycle sales and repair shop. Soon, they were building their own bicycles, and this experience, combined with profits from their various businesses, allowed them to pursue actively their dream of building the world’s first airplane.
  •  Their first glider, tested in 1900, performed poorly, but a new design, tested in 1901, was more successful. Later that year, they built a wind tunnel where they tested nearly 200 wings and airframes of different shapes and designs. The brothers’ systematic experimentations paid off–they flew hundreds of successful flights in their 1902 glider at Kill Devils Hills near Kitty Hawk. 
During the next few years, the Wright brothers further developed their airplanes but kept a low profile about their successes in order to secure patents and contracts for their flying machines. By 1905, their aircraft could perform complex maneuvers and remain aloft for up to 39 minutes at a time.

  •  In 1908, they traveled to France and made their first public flights, arousing widespread public excitement.
  • In 1909, the U.S. Army’s Signal Corps purchased a specially constructed plane, and the brothers founded the Wright Company to build and market their aircraft. Wilbur Wright died of typhoid fever in 1912; Orville lived until 1948.
The historic Wright brothers’ aircraft of 1903 is on permanent display at the National Air and Space Museum in Washington, D.C.

Indian flag unknown Facts.

Saturday, December 16, 2017

हर देश का अपना झंडा और सविंधान होता है। हमारे देश का तिरंगा झंडा भी हमारे देश का गौरव है। देश का तिरंगा हमारे देश के तप – त्याग और बलिदान की निशानी है क्योंकि झंडे के नीचे ही स्वतंत्रता संग्राम लड़ा गया। इसीलिए दोस्तों आज हम आप के लिए भारतीय तिरंगे के बारे में कुछ ऐसी रोचक जानकारियां लेकर आए हैं जो हर भारतीय को पता होनी चाहिए
● 29 मई 1953 को रास्ट्रीय ध्वज को दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवेरेस्ट ( Mount Everest ) पर फ़हराया गया था।
● राष्ट्रीय ध्वज को विदेशी जमीन परभीखाजी खामा के द्वारा फ़हराया गया था।
● सन 1984 में अन्तरिक्ष पर पहला राष्ट्रिय ध्वजराकेश शर्मा के द्वारा फ़हराया गया था।
● भारतीय तिरंगे के तीन रंग होते हैं केसरिया , सफेद और हरा रंग
●→केसरिया रंग शक्ति और साहस को दर्शाता है
●→सफेद रंग शान्ति , पवित्रता और सत्य का प्रतीक माना गया है।
●→हरा रंग बुद्धि , भाईचारा और देश की हरियाली को दर्शाता है।
● तिरंगे के तीनों रंगों के बीच में एक चक्र होता है अशोक चक्र कहते हैं यो नीले रंग का होता है जिसमे 24 लकीरें होती हैं। इस चक्र का मतलब है के हमें कभी भी रुकना नहीं चाहिए जीवन गतिशील है।
● भारत का पहला तिरंगा 7 अगस्त 1906 को फ़हराया गया था।
● हमारे झंडे को पिंगली वेंकैया ने डिजाईन किया था। सबसे पहले इसमें दो रंग थे लाल और हरा रंग बाद में इसमें सफेद रंग शामिल किया गया।
● सन 2014 में चेन्नई में लगभग पचास हज़ार लोगों ने राष्ट्रीय तिरंगा बनाकर एक रिकॉर्ड कायम किया था ।
● आज़ादी से पहले झंडे के बीचो –बीच अशोक चक्र की जगह चरखा हुआ करता था परन्तु आज़ादी के बाद चरखे के स्थान पर अशोक चक्र का निशान छापा गया ।
● किसी भी हालत में ख़राब या फटा हुआ तिरंगा नहीं लहराया जा सकता है ।
● देश के तिरंगे का इस्तेमाल किसी भी तरह की सजावट जा फिर वर्दी के लिए नहीं किया जा सकता है ।

Activity video by Invincible At Dalhousie

Monday, December 11, 2017
Activity video by Invincible At Dalhousie
Activity video by Invincible NGO At Dalhousie



Increasing the timing of linking ADHAR with a PANcard

Saturday, December 09, 2017
Increasing the timing of linking ADHAR with a PANcard


→ PAN link to the ADHAR Card.

The government has extended the deadline for linking the ADHAR card with the PAN card. The government has increased the deadline to March 31, 2017. The time limit for linking ADHAR with the PANcard has been increased for the third time. The Central Government has earlier told the Supreme Court that it is ready to increase the deadline for linking various services and welfare schemes to 31 March 2018.

→ If you want to link a ADHAR card with your PAN card, follow the steps below.

1. To do this, go to the first e-filing website (https://incometaxindiaefiling.gov.in/) to link a ADHAR link with a PAN card to a PAN card. If you are going to this website for the first time, then first click on Register Here.

2. After providing the details of the PAN card, make the password after the OTP verification.

3. Log in thereafter.

4. If you already have an account, just click Login Here

5. Enter your PAN number in the user id.

6. Then delete the password and copy code. Click on Login at the end.

7. Then the popup window will come in front, in which you will be asked to link the ADHAR number.

8. Then, put a ADHAR number in it and then delete the code.

9. Click Link Now at the bottom. You can easily link both numbers even if you do not see a popup window. For that go to the profile settings in the top menu and click on Link aadhar.

10. Then, click on its ADHAR number and then click Save.

World's All the radio stations are In one click.

Friday, December 08, 2017
World's All the radio stations are In one click.

આ લિંક ક્લિક કરવાથી દુનિયાનો ગોળો ખૂલશે. તેમાં આખી દુનિયામાં જેટલા રેડિયો સ્ટેશન હશે તે લીલા ટપકાના સ્વરૂપે દેખાશે. ગમે તે ટપકા પર ક્લિક કરશો એટલે જેતે વિસ્તારના રેડિયો કાર્યક્રમ એકદમ ચોખ્ખા સંભળાશે. મસ્ત છે, Try it.

● And share this link.

Click here for listen

Mid Sem marks

Friday, December 08, 2017
Mid Sem marks

Morning Thoughts

Thursday, December 07, 2017
Morning Thoughts

lot's of thoughts here, you just share or copy.
------------------------------------------------

ભીડ માં બધા લોકો સારા નથી હોતા સાહેબ અને સારા લોકો ની ભીડ નથી હોતી.

----------------------------------------------
"દુનિયા માં ફક્ત દિલ જ એવું છે જે
                  આરામ કયૉ વગર
                       કામ કરે છે
                     
             એટલા માટે એને ખુશ રાખો
પછી ભલે આપણુ હોય કે પછી બીજા નુ...!!!"

-------------------------------------------------------------            
     મન થાયને ત્યારે
     મરજી મુજબ જીવી લેવું,
     કેમ કે.....
     સમય ફરીથી
     એ સમય નથી આપતો.....,
     સાહેબ
     જિંદગી એ પણ એવી શાળા છે.....
     જ્યાં વર્ગ બદલાય છે*
     વિષયો નહિ.....
-------------------------------------------------------------    
वक़्त के भी अजीब किस्से हैं;
किसी का कटता नहीं;
और;
किसी के पास होता नहीं ।

वक़्त;
दिखाई नहीं देता है,
पर;
बहुत कुछ दिखा देता है ।

अपनापन तो हर कोई दिखाता है;
पर अपना कौन है ये वक़्त दिखाता है ।
सुबह की राम राम जी              
-------------------------------------------------------------          "याद आना"
                 और
          "याद करना"
   दोनों अलग अलग बातें है,
               याद
         हम उन्हें करते है,
  जो हमारे अपने होते है
                 और
               याद
         हम उन्हें आते हैं,
जो हमें अपना समझते है
-------------------------------------------------------------
    
इंसान की  अच्छाई  पर,
       सब खामोश  रहते हैं...
चर्चा अगर उसकी बुराई पर  हो,
    तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं..!!!
-------------------------------------------------------------              
          जो आनंद अपनी
    छोटी पहचान बनाने मे है,
          वो किसी बड़े की
      परछाई बनने मे नही है.
-------------------------------------------------------------      
       संघर्ष पिता से सीखे...
संस्कार माँ से सीखे...!!

बाकी सब कुछ दुनिया सिखा देती हैं...!
      
-------------------------------------------------------------     जिसके  पास  कुछ  भी  नहीं  है ,
         उस  पर  दुनियाँ  हँसती  है
          जिसके  पास  सबकुछ  है ,
          उसपर  दुनियाँ  जलती  है
       मेरे  पास  आप  जैसे  अनमोल
       रिश्ते  हैं , जिनके  लिये  दुनियाँ
                  *तरसती  है*

------------------------------------------------------------

किसी को गलत समझने से पहले एक बार,
उसके हालात समझने की कोशिश जरुर करों...
हम सही हो सकते है...
लेकिन मात्र हमारे
     सही होने से ,
सामने वाला गलत
    नही हो सकता...!!!

-------------------------------------------------------------
     इतनी   मेहरबानी
मेरे   ईश्‍वर   बनाये   रखना,
जो   रास्ता   सही   हो
उसी   पर   चलाये   रखना।
ना   दुखे   दिल   किसी   का
मेरे   शब्दो   से,
इतना   रहम   तू   मेरे   भगवान
मुझपे   बनाये   रखना

                  *प्रातः प्रणाम*
               
-------------------------------------------------------------     

✍एक बार मीठे हलवे की कटोरी सामने आयी...तो ऐसे ही ध्यान आया की इसमें काजू,बादाम,सूजी यह सब तो दिखाई दे रहे हैं, पर जिस चीज से इसमें मिठास हैं वह शक्कर तो कही नजर ही नही आ रही हैं...

ठीक ऐसे ही हमारे जीवन में भी कुछ आप जैसे लोग हैं, जो दिखाई तो नही देते, पर उनके अपनेपन की मिठास हमारे जीवन को हमेशा आनंदित करती रहती हैं..!!      

           सुप्रभात
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो।
-------------------------------------------------------------
यही है ज़िन्दगी,

किसी के घर
आज नई कार आई......!

और किसी के घर
मां की दवाई उधार आई......!!
-------------------------------------------------------------
એવું જીવો કે,  તમારી જાતને પસંદ આવો..!!

બાકી દુનિયાની પસંદ તો પળમાં બદલાય જાય છે,  સાહેબ..!!

  -------------------------------------------------------------          जो बाहर की सुनता है
               वो बिखर जाता है
            जो भीतर की सुनता है
                 वो सँवर जाता है
-------------------------------------------------------------
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी
                फर्क रंगों का है
     मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर
                         और
    अनजाने रंगों से बने तो तकदीर।
माना दुनियाँ बुरी है ,सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने ,हमें किसने रोका है !

-------------------------------------------------------------           
     जीवन ऐसा हो जो-
     संबंधों की कदर करे,
         और संबंध ऐसे हो जो-
  याद करने को मजबूर कर दे..!!

"दुनियां के रैन बसेरे में..
   पता नही कितने दिन रहना है,
       "जीत लो सबके दिलों को..
  बस यही जीवन का गहना है..!!"
-------------------------------------------------------------
  बस दिल जीतने का
मक़सद रखो !

दुनिया जीतकर तो
सिकन्दर भी ख़ाली हाथ ही गया.!!
-------------------------------------------------------------

"धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
"जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!

"कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
"और कभी यादों के सहारे जिंदगी कट जाती है!

"किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
"फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!

"जी लो इन पलों को हंस के दोस्तो
"फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं  आते!!

शुभप्रभात आपका दिन मंगलमयं हो
    

------------------------------------------------
   *पत्थरतब तक सलामत है*
  *जब तक वो पर्वत से जुड़ा है.*
   *पत्ता तब तक सलामत है*
*जब तक वो पेड़ से जुड़ा है.*
  *इंसान तब तक सलामत है*
*जब तक वो परिवार  से जुड़ा है.*
                    *क्योंकि,*
     *परिवार से अलग होकर*
       *आज़ादी तो मिल जाती है*
                     *लेकिन*
         *संस्कार चले जाते हैं.*                              ------------------------------------------------
        
*आज का सुविचार*
     *मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा*
           *सहारा है " उम्मीद "*
*जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर*
      *कानों में धीरे से कहती है,*
           *"सब अच्छा होगा।"*

------------------------------------------------
*अपमान करना किसी के "स्वभाव" में*
*हो सकता है,पर सम्मान करना हमारे*
     *संस्कार में होना चाहिए !!*
*"स्वाद" और "विवाद" दोनो छोड दो,il*
   *"स्वाद" छोडो तो शरीर को फायदा*,
*"विवाद" छोडो तो संबंधों को फायदा,*
*^सदैव  प्रसन्न  रहें  और  हँसते रहें ^*

------------------------------------------------
*खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में* ,
*लोग गिरे हुए मकान की ईटें तक ले जाते है.....!*
*अजीब तरह के लोग हैं, इस दुनिया मे,*
*अगरबती भगवान के लिए खरीदते हैं,*
*और खुशबू खुद की पसंद की तय करते हे... ...*
        
        
------------------------------------------------
          
              सौ बात की एक बात

               *जिस घर में*
            *मां बाप हंसते हैं*
               *उसी  घर में*
            *भगवान बसते हैं*
------------------------------------------------

सब के दिलों का
         एहसास अलग होता है ...
इस दुनिया में सब का
           व्यवहार अलग होता है ...
आँखें तो सब की
           एक जैसी ही होती है ...
पर सब का देखने का
           अंदाज़ अलग होता है |
-------------------------------------------------------------------

Simence time table.

Wednesday, December 06, 2017

Vacation course from simence...
interested studant 13/12/2017 meet simence lab so all interested are come.

Thoughts of day

Wednesday, December 06, 2017
Thoughts of day

*સ્ટેપલર ની એક પિન ની કિંમત ખબર છે??*
*ફક્ત ૦.૦૦૭ પૈસા...!*

*પણ, એની કમાલ જોવો...*
*એ એક પિન કરોડોના દસ્તાવેજ સાચવી રાખે છે...*

*શીખ :*
*દુનિયામાં કોઈ પણ વ્યક્તિને એના કદ પરથી નહીં પારખવો, એના ગુણ જોવા...*
��
------------------------------------------------------------------
આંખો બંધ કરવાથી,
મુસીબત જતી નથી.
                અને
મુસીબત આવ્યા વિના  
આંખ ઉગડતી નથી......

મળીએ ત્યારે નહિ,
પણ જુદા પડીએ
ત્યારે ખબર પડે કે,
સબંધ કેટલો સાચો હતો..

Today's Newspaper and world's all the newspaper

Tuesday, December 05, 2017

  • After read news paper also give feedback on comment box..
  • Also share this link to your friends..        

For world's newspaper ---------------------- Click here to Read
   
                    OR

Gujarati newspaper- Click here to Read


Thoughts of the day

Tuesday, December 05, 2017
Thoughts of the day


किसी को गलत समझने से पहले एक बार,
उसके हालात समझने की कोशिश जरुर करों...
हम सही हो सकते है...
                 लेकिन मात्र हमारे
                    सही होने से ,
                सामने वाला गलत
                   नही हो सकता...!!!

Inspiration thoughts

Saturday, December 02, 2017
Inspiration thoughts

“The idea of waiting for something makes it more fascinating”.

“Being good in business is the most fascinating kind of art. Making money is art and working is art and good business is the best art.”

“If you think math is hard, try web design.”

“It’s through mistakes that you actually can grow. You have to get bad in order to get good.”

“Create your own visual style… let it be unique for yourself and yet identifiable for others.”

“Never fall in love with an idea. They’re whores. If the one you’re with isn’t doing the job, there’s always, always, always another.”

“Digital design is like painting, except the paint never dries.”

“Practice safe design: Use a concept.”

“Great web design without functionality is like a sports car with no engine.”
“Good design is obvious. Great design is transparent.”

Thoughts of the day

Saturday, December 02, 2017
Thoughts of the day
જીવનમાં જયારે ખરાબ તબક્કા માંથી પસાર થતા હોઈએ અને વિચાર આવે કે ક્યાં છે ઈશ્વર?
ત્યારે યાદ રાખવું કે પરિક્ષા દરમ્યાન શિક્ષક  હંમેશા ચૂપ જ રહે છે.

Calculator of your body Index

Friday, December 01, 2017
Calculator of your body Index

Thought of the day

Monday, November 27, 2017
Thought of the day
इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले ,और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले .

Be a Professional
🤵🏻

Follow us